दो लाख रुपये में बिका ०००१ नंबर

 


दो लाख रुपये में बिका ०००१ नंबर


दो लाख में बिका 0001 नंबर


 

माई सिटी रिपोर्टर
गाजियाबाद। लोगों में वीआईपी नंबर को लेकर लगातार क्रेज बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एक व्यक्ति ने 0001 नंबर के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर दो लाख 500 रुपये की बोली लगाकर बुक कराया है। बोली लगाने वाले व्यक्ति को नंबर एक माह में लेना होगा। यदि वह नंबर नहीं लेता है तो द्वितीय बोली लगाने वाले के लिए जारी कर दिया जाएगा। निर्धारित समय के बाद बुकिंग रद्द कर दी जाएगी।
एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत सिंह ने बताया कि यशु कौशिक नामक व्यक्ति ने इस नंबर की बुकिग कराई है। यूपी 14 ईएफ सीरीज पर 0001 नंबर दिया गया है। इसके लिए 33 हजार 333 रुपये वह एडवांस जमा करा चुके हैं। एक लाख 67 हजार 167 रुपये बकाया राशि उन्हें अदा करनी है। वाहन खरीदने से पहले इस नंबर की बुकिंग कराई गई है। उन्होंने बताया कि नंबर बुक कराने के लिए पहले वाहन खरीदना अनिवार्य नहीं है। यह शर्त जरूर है कि नंबर बुक कराने के बाद हर हाल में एक महीने में वाहन खरीदना होगा। उसे इस नंबर पर पंजीकृत कराना होगा। उन्होंने बताया कि पहले खरीदे जा चुके वाहन के लिए एक सप्ताह में मनपसंद नंबर बुक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस नंबर के अलावा अन्य नंबर भी बुक करा सकते हैं। प्रत्येक वीआईपी नंबर के लिए पैसा देना होगा।