मॉल में अब शहर वासियों को नहीं मिलेगी मुफ्त पार्किंग सुविधा
गुरुग्राम। साइबर सिटी के मॉल में अब शहर वासियों को मुफ्त पार्किंग की सुविधा नहीं मिल सके गी। आपराधिक घटनाओं को देखते हुए मॉल प्रबंधन ने बाहरी लोगों को मुफ्त पार्किंग देने का फैसला वापस ले लिया है। हालांकि दो-तीन मॉल में अभी स्थिति यथावत है। मॉल संचालकों ने इस संबंध में निगम अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसके आधार पर निगम मॉल संचालकों से पार्किंग का व्यावसायिक टैक्स वसूल करेगा।
दरअसल, वर्ष 2017 में नगर निगम ने शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए करीब 16 मॉल में उनका टैक्स माफ कर मुफ्त पार्किंग देने की घोषणा की थी। इसके बाद सभी मॉल संचालकों ने फ्री पार्किंग देने का फैसला लिया था। दो वर्ष तक सभी मॉल में फ्री पार्किंग की सुविधा शहरवासियों को मिलती रही, लेकिन फ्री पार्किंग के कारण मॉल पार्किंग में आपराधिक घटनाएं होने लगीं। फ्री पार्किंग के कारण बेसमेंट में अवैध शराब तस्करी के वाहन, चोरी के वाहन आदि खड़े किए जाने लगे। जिसका जवाब मॉल संचालक को देना पड़ता था। वहीं स्थानीय निवासी भी दिन-रात अपनी वाहनों को वहां खड़ा करने लग गए, जिससे मॉल के दुकानदारों को अपनी गाड़ियां बाहर खड़ी करने की नौबत आ गई थी।
मॉल प्रबंधन की ओर से प्रतिक्रिया
फ्री पार्किंग के कारण मॉल में कौन आ रहा है, कौन जा रहा इसका पता नहीं चलता था। मॉल पार्किंग में आपराधिक घटनाएं भी होने लगीं। इन कारणों से परेशान होकर हमने नगर निगम को टैक्स देने की बात कही है और पार्किंग को पेड करने का निर्णय लिया है।
-श्रीकांत कुमार, प्रबंधक, ओमेक्स मॉल
फ्री पार्किंग के कारण फायदा कम नुकसान ज्यादा हो रहा था। पार्किंग में सभी प्रकार के वाहन खड़े होने लगे, जिससे मॉल में आने वाले ग्राहकों को भी गाड़ी खड़ी करने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में अब नगर निगम मेें टैक्स जमा करवाकर पेड पार्किंग कर दी है।
-चेतन, प्रबंधक, सिटी सेंटर मॉल
करीब सभी मॉल संचालकों ने फ्री पार्किंग का फैसला वापस ले लिया है। उन सभी पर व्यवसायिक दरों के हिसाब से टैक्स वसूल किया जाएगा।