कोर्स पूरा नहीं करने वालों का होना चाहिए सर्वे

 


कोर्स पूरा नहीं करने वालों का होना चाहिए सर्वे


नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट (आईसीएआई) की ओर से परीक्षा प्रणाली पर सुझाव लेने के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी ने ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार की है। इसमें सिफारिश की है कि आईसीएआई को कोर्स पूरा नहीं करने वाले विद्यार्थियों का सर्वे करना चाहिए और परीक्षा केंद्रों पर जाकर उनसे फीडबैक लेना चाहिए। बीते सप्ताह अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार करने के बाद अब रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी और चर्चा के बाद सुझाव लागू होंगे।


 

परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा के लिए गठित कमेटी ने अक्तूबर से 6 फरवरी तक हुई बैठक के बाद ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार की है। इससे पहले विभिन्न हितधारकों से फीडबैक भी लिया गया था। इसमें लगभग 2463 लोगों ने फीडबैक दिया। रिपोर्ट में कमेटी ने सिफारिश की है कि आईसीएआई उत्तर पुस्तिकाओं (ओएमआर शीट) पर उम्मीदवार द्वारा प्राप्त किए गए कुल अंकों को प्रिंट करने की व्यवस्था कर सकता है। इसके साथ ही समिति ने कोर्स पूरा नहीं करने वाले उम्मीदवारों को लेकर सर्वे किए जाने की सिफारिश दी है।
परीक्षा सेंटरों पर उम्मीदवारों के लिए क्या व्यवस्था रहती है? इसके लिए परीक्षा सेंटर पर लगातार जाने और वहां उम्मीदवारों से फीडबैक लिया जाए। परीक्षा केंद्र से अनुपस्थित पर्यवेक्षक पर कार्रवाई की जाए। समिति ने उम्मीदवारों के लिए चरणबद्ध तरीके से बायोमेट्रिक उपस्थिति की भी सिफारिश दी है। समिति परीक्षा में मूल्यांकन के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों के पक्ष में नहीं है। समिति ने सिफारिश दी है कि आईसीएआई बहुविकल्पीय प्रश्नों की आवश्यकता की समीक्षा कर सकता है। यदि आईसीएआई बहुविकल्पीय प्रश्नों को जारी रखना चाहता है तो इंटरमीडिएट स्तर पर केवल 30 अंक तक के लिए होना चाहिए। समिति की सिफारिशों के अनुसार, केस स्टडी आधारित प्रश्न होने चाहिए। खासकर अकाउंट, ऑडिटिंग, टैक्स लॉ व कॉरपोरेट लॉ जैसे पेपर में होने चाहिए।